स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में आयोजित हुआ सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा : नवगुरुकुल एवं लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर द्वारा 200 विद्यार्थियों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण
February 19, 2024कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त का मिलेगा सुनहरा अवसर
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : नवगुरुकुल एवं लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा आज स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में आयोजित सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा में 200 विद्यार्थियों को कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सुबह 10ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन जशपुर की अभिनव पहल नवगुरुकुल एवं लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के माध्यम से कोडिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग , ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एजुकेशन के क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर शत प्रतिशत रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। आधुनिक समय की आवश्यकताओं के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर मल्टीनेशनल कंपनी जैसे अमेजॉन, केपीएमजी,एक्वेंचर में रोजगार के अवसर है। यह प्रशिक्षण केवल जिले के छात्राओं के लिए है। प्रशिक्षण आवासीय सुविधा के साथ पूर्णता निः शुल्क प्रदान किया जाएगा। दसवीं पास कोई भी संकाय की छात्र प्रवेश के लिए पात्र है। प्रशिक्षण की अवधि 18 माह की है। नव गुरुकुल फाउंडेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देश के आठ केंद्रों में संचालित इस परीक्षण के माध्यम से 600 से अधिक छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8516032060 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।