मंदिर से चोरी करने वाले दो आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की रकम हुई बरामद !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : जरही निवासी आचार्य देवकी नंदन पाण्डेय ने दिनांक 20 फरवरी 24 को थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जरही स्थित शिव मंदिर परिसर में 19 फरवरी 2024 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर परिसर का ताला तोड़कर मंदिर में रखा 3 नग दान पेटी, अन्य सामग्री, चढ़ावा का पैसा को चोरी कर ले गए तथा दान पेटी व अन्य सामग्री को मंदिर के पीछे स्थित तालाब के पास फेंक दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी का खुलासा करने डीएसपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना भटगांव की पुलिस टीम गठित कर विवेचना प्रारंभ कराई। पुलिस टीम पूरी संवेदनशीलता के साथ अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी रही और संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई। पुलिस की कड़ी पूछताछ पर संदेही राजकुमार पासवान पिता ओमप्रकाश पासरवान उम्र 20 वर्ष निवासी कोरंधा भटगांव एवं छोटू केंवट पिता सदानंद केंवट उम्र 20 वर्ष निवासी हाटमेंट जरही के द्वारा मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि नशे के आदि है तथा नशा की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे नहीं होने पर मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिए। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की रकम 2910/- रूपये बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक करन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, आरक्षक मनोज जायसवाल, आरक्षक संतोष जायसवाल व महिला आरक्षक प्रीति भगत सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!