जिला जशपुर के टमाटर की नगरी लुड़ेग में हो रही टमाटर की खेती और टमाटर प्रोसेसिंग के लिए सरकार द्वारा किसानहित किए जा रहे योजनाओं को लेकर विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल
February 23, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आज विधानसभा प्रश्नकाल मे विधायक गोमती साय लगातार अपने क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर उनके सवालों को विभानसभा तक पहुंचा रही है विधायक श्रीमती साय ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री से मुखरता के साथ सवाल पूछे, टमाटर की नगरी लुड़ेग में किसान बंधुओ के टमाटर की खेती और टमाटर की पैदावार को दिखते हुए किसानों को बिचौलियों से सही दाम का न मिल पाना जिसके कारण किसानों को कम दाम में अपने फसल को बेचना पड़ता है जिससे उनको नुकसान होता है कोई बार तो उचित मूल्य नही मिलने पर किसानों को अपने टमाटर को सड़को पर या तो मवेशियों को खिलाना पड़ता है जिससे किसान को बहुत ही नुकसान होता है किसानों की इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए आज विधायक महोदया ने सवाल किए जिससे किसी तरह से किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य मिले और उनके हित में सरकार कोई योजना ले कर आए जिससे किसानों का हित हो सकें।
[कृषि विकास एवं किसान कल्याण]
श्रीमती गोमती साय: क्या आदिम जाति विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि :- (क) क्या जिला जशपुर के लुड़ेग में टमाटर की प्रोसेसिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई योजना प्रस्तावित है? यदि हां, तो प्रस्तावित योजना का नाम एवं विवरण क्या है? (ख) इस क्षेत्र के किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु सरकार द्वारा क्या कदम उठाये जा रहें है? विवरण प्रदान की जावें ?
आदिम जाति विकास मंत्री (रामविचार नेताम) : (क) जी नहीं। (ख) ग्राम लुड़ेग से संबंधित विकासखण्ड पत्थलगांव में किसानों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु संचालनालय कृषि एवं संचालनालय उद्यानिकी द्वारा विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्यपोषित योजनाओं का क्रियान्वयने किया जा रहा है। संचालनालय कृषि एवं संचालनालय उद्यानिकी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्रमशः संलग्न प्रपत्र-