डायल-112 के सुचारू संचालन के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा ली गई समीक्षा बैठक : डायल-112 में अच्छा कार्य एवं त्वरित रिस्पॉन्स करने वाले पुलिस अधिकारियों को किया गया पुरस्कृत

डायल-112 के सुचारू संचालन के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा ली गई समीक्षा बैठक : डायल-112 में अच्छा कार्य एवं त्वरित रिस्पॉन्स करने वाले पुलिस अधिकारियों को किया गया पुरस्कृत

February 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : दिनांक 22.02.2024 को रक्षित केन्द्र स्थित मीटिंग  हॉल में श्री रजनेश सिंह (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा डायल 112 योजनांतर्गत जिला बिलासपुर में संचालित डायल-112 में कार्यरत कर्मचारियों तथा डीपीसीआर स्टाफ एवं जिला एबीपी एवं टीपीएल प्रबंधक की संयुक्त बैठक ली गई।

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल 112 के सुचारू संचालन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुंओ जैसे – घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करने, सभी ईआरव्ही स्टाफ को निर्धारित रिस्पॉंस टाईम को ध्यान रखते हुए इवेंट में त्वरित कार्यवाही करने, इवेंट नहीं होने पर निर्धारित स्टॉपेज पॉंइंट में रहने के साथ-साथ रात्रि गश्त को मुस्तैदी  से करने संदिग्धों से  पुछताछ करने एवं पुछताछ कर एक रजिस्टर में नोट करने एवं संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में उसे थाना सुपुर्द करने तथा ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार के नशे का सेवन नही करने, गश्त दौरान लगातार भ्रमण करते हुये  एटीएम, सराफा बाजार, बैंक को चेक कर संदिग्ध ईलाकों में अधिक गश्त करने एवं महिला संबंधी ईवेंट मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता को मदद पहुंचाना, आम जनता एवं पीड़ित/प्रार्थी कॉलर से शालीनता से बात-चीत कर सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर उनके बीच समन्वय स्थापित करने, संवेदनशील ईवेंट की सूचना संबंधित थाना एवं डीपीसीआर,कंट्रोल रूम को देने हेतु निर्देशित किया गया।

डायल-112 की आपातकालीन सेवा का जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने एवं पूरे सेवाभाव के साथ पीड़ित की मदद करने के निर्देश दिया गया।

डायल-112 में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को किया गया पुरस्कृत

1) जहर सेवन करने/फांसी लगाकर आत्यहत्या के प्रयास करने वाले व्यक्तियो को तत्काल घटना स्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही कर जान बचाने वाले सिरगिट्टी ईगल -1 के आरक्षक 1410 हरिशंकर चन्द्रा-चालक अरूण कश्यप सिविल लाईन ईगल -2 आरक्षक 1112 धर्मेश बघेल-चालक ऋषभ शर्मा, चकरभाठा ईगल -1 आरक्षक 1229 जयंत यादव-चालक चंचल धूरी

2) इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घयलों को तत्काल हॉस्पीटल पहुंचाये जाने पर मस्तुरी ईगल -1 के आरक्षक 589 सुरेष पटेल चालक, लालाराम केंवट, सूर्यनारायण सागर, तखतपुर ईगल -1 के आरक्षक 729 नीलकमल राजपूत चालक विरेन्द्र मनहर, एवं

3) प्रसव पीड़ा होने पर त्वरिक कार्यवाही करते हुए हॉस्पीटल के लिए रवाना हुए थे कि रास्ते में ही डायल 112 वाहन में मितानिन एवं पिड़ता के परिजन के सहायता से डिलिवरी कराने वाले सकरी ईगल -1 के आरक्षक 1007 सत्यार्थ शर्मा, चालक जीत कुमार, बिल्हा ईगल -1 आरक्षक 422 कृष्णकुमार कौशिक-चालक धनीराम यादव चकरभाठा ईगल – 1 से आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह-चालक रवि साहू, एवं चोरी कर फरार हो रहे आरोपी को पकड़कर थाना सुपुर्द करने वाले चकरभाठा ईगल -1 के आरक्षक 1771 राजेश श्रीवास रवि साहू को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।