सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख़्ती के साथ की जा रही लगातार कार्यवाही : यातायात पुलिस टीम द्वारा बिना हेलमेट, तीन सवारी के कुल 44 प्रकरण दर्ज कर 20,400/- रुपये समन शुल्क किया गया वसूल.
February 23, 2024सरगुजा पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान आगे भी निरंतर रहेगा जारी, आम नागरिकों से सरगुजा पुलिस की अपील यातायात नियमों का करें पालन.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क हादसों को कम करने एवं सड़क पर यातायात नियमों की अवहेलना करने से जानमाल के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से लगातार सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक को यातायात पुलिस टीम द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों एवं तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस टीम द्वारा मैनपाट क्षेत्र अंतर्गत एवं शहरी क्षेत्रों में मणीपुर थाना अंतर्गत ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, कार्यवाही में 29 बिना हेलमेट वाहन चालकों एवं 15 तीन सवारी चालकों एवं अन्य प्रकरणों में कुल 44 प्रकरण दर्ज कर 20,400/- की चालानी राशी वसूल किया गया एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियां बताकर यातयात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
मैनपाट महोत्सव से पूर्व मैनपाट क्षेत्र के चौक चौराहों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमें नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों पर जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमों का पालन करें, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।