चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : प्रकरण में दो विधि से संघर्षरत बालक किये गए गिरफ्तार, किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया पेश.
February 23, 2024थाना बतौली एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में प्रकरण का हुआ निराकरण.
विधि से संघर्षरत बालकों के कब्जे से गैस चूल्हा सिलेंडर, मिक्सी ब्लेंडर सहित घर का अन्य सामान कीमत लगभग 30000/- रूपये किया गया बरामद.
दोनों विधि से संघर्षरत बालक पूर्व में भी थाना गांधीनगर, बतौली एवं सीतापुर के चोरी के प्रकरणों में रह चुके हैं शामिल.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अमित कुमार सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन मेन रोड बतौली द्वारा दिनांक 31 जनवरी 24 को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी का मकान शांतिपारा मुख्य मार्ग में स्थित हैं, प्रार्थी अपने घर को उपेंद्र सिंह को किराये में दिए हैं। किरायेदार अपने निजी कार्य से दिनांक 29 फरवरी 2024 को गोरखपुर गए हुए थे। प्रार्थी को अगले दिन घर का ताला टुटा होने की सूचना प्राप्त होने पर मौक़े पर जाकर देखने पर घर का ताला टुटा हुआ पाया गया और घर का सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जाना पाया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 08/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेहियों के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था, मामले में पुलिस टीम द्वारा 02 विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो विधि से संघर्षरत बालकों के निशानदेही पर घर से चोरी किया गया सामान गैस चूल्हा, सिलेंडर, मिक्सी एवं अन्य उपयोगी सामान कुल कीमत लगभग 30,000/- रुपये बरामद किया गया हैं। विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया हैं, दोनों विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध पूर्व में भी सरगुजा पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में कार्यवाही की गई हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैंकरा, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट, आरक्षक विकाश सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आरक्षक राजेश खलखो, आरक्षक अशोक भगत, आरक्षक एहसान फ़िरदौशी, आरक्षक पंकज लकड़ा शामिल रहे।