जिले के अलग-अलग जगहों से 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 138 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले के अलग-अलग जगहों से 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 138 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

February 24, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.02.2024 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी सुनिल कुमार उम्र 30 साल निवासी कोटगढ़ थाना अकलतरा के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब थाना जांजगीर क्षेत्र में आरोपी संजय राठौर उम्र 36 साल निवासी धारासिव मोड़ खोखरा थाना जांजगीर के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल थाना बलौदा क्षेत्र में आरोपी जितेन्द्र नामदेव उम्र 21 साल निवासी पहरिया थाना बलौदा के कब्जे से 68 पाव देशी प्लेन शराब थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में आरोपी अजय सिन्हा उम्र 28 साल निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी विजय सारथी उम्र 40 साल निवासी भोगहापारा शिवरीनारायण के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी जुमला शराब किमती 15,340/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्व अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, निरी. निरी. अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर एवं उपनिरी भवानी सिंह चौहान थाना जांजगीर, उपनिरी, सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीरानायण, उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, का सराहनीय योगदान रहा