आपसी वाद-विवाद में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सिहू राम उम्र 50 वर्ष साकिन डुमरडीह थाना धौरपुर द्वारा दिनांक 22 फरवरी 24 को थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 22 फरवरी 24 को प्रार्थी सुबह अपने घर से निकलकर खेत तरफ जा रहा था, इसी बीच प्रार्थी का भतीजा गुड्डू प्रार्थी से सरसों काटने की बात को लेकर वाद-विवाद करने लगा। इस आपसी वाद-विवाद होने पर आरोपी गुड्डू द्वारा प्रार्थी सिहू राम को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई गई है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में अपराध क्रमांक 16/24 धारा 294, 506, 326 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई, आरोपी द्वारा अपना नाम गुड्डू उम्र 42 वर्ष साकिन रवई थाना धौरपुर का होना बताया गया। जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध दौरान पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना धौरपुर से प्रधान आरक्षक जयनाथ भगत आरक्षक अरविंद पैकरा शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!