अवैध रूप से भण्डारण करते पाये जाने पर 273 बोरा धान एवं 402 बोरा मक्का जप्त करने की कार्रवाई की गई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले में गठित संयुक्त जांच दल के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के अन्तर्गत कोचियों एवं अन्य माध्यमों से धान की अवैध ब्रिकी की संभावनाओं को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अन्तर्गत राजस्व एवं खाद विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा आज जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम करंदोला एवं बड़े आमाबाल में चार अलग-अलग प्रकरणों में कोचियों द्वारा 273 बोरा धान एवं 402 बोरा मक्का की अवैध रूप से भण्डारण करते पाये जाने पर उक्त धान एवं मक्के की जप्ती की कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि व्यापारियों के द्वारा बिना मंडी लायसेंस एवं लायसेंस लिमिट से ज्यादा धान एवं मक्के की खरीदी कर उसका भण्डारण किया जा रहा था। अधिकारियों की संयुक्त दल के द्वारा मौके पर पहंुचकर उक्त मक्के एवं धान की जप्ती की कार्रवाई कर अवैध भण्डारण कर्ताओं के  के विरूद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच दल में नायब तहसीलदार पंकज सिंह, खाद्य निरीक्षक सुश्री पायल वर्मा, मंडी निरीक्षक बिरेन्द्र दिल्लीबार शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!