थाना कोनी में आईटीआई कालोनी में रात्रि जुआ में खेल रहे आठ आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
March 1, 2024आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध किया गया दर्ज.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कोनी को आईटीआई कॉलोनी शिव मंदिर के पास कोनी में कुछ लोगों के द्वारा 52 पत्ते ताश से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर दिनांक 28 फरवरी 2024 के दरम्यानी रात करीबन 1:30 बजे थाना कोनी पुलिस द्वारा जिसमें रेड करवाई किया गया।
रेड कार्यवाही में सत्यनारायण नेताम, सोहराज सोनवानी, राहुल तिवारी, जितेंद्र सिंह, विपिन सिंह, आशु सारथी, गोविंदा अग्रवाल, धनराज यादव सभी निवासी कोनी को रंगे हाथ ताश पत्ते से जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 5500/–रुपये नगदी रकम जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत विधिवत गिरफ़्तार कर कार्यवाही की गई है। पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक प्रकाश तिवारी, आरक्षक शैलेंद्र साहू, आरक्षक दयालु नेताम का सराहनीय योगदान रहा है।