पुलिस विभाग से सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारियों की विदाई : पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके पुलिस विभाग के कार्यकाल को सराहते हुए उज्जवल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा आज दिनाँक 28 फरवरी 2024 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी कर्मचारी को विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप गुप्ता और बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में आज के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक सुंदरलाल श्रीवास, महिला आरक्षक एथेल रेंदा तिर्की का विदाई समारोह संपन्न हुआ।

विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के परिवार से परिजन भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी द्वारा पुष्पमाला द्वारा भेंट कर सभी का स्वागत किया गया। सभी अधिकारी कर्मचारी लगभग 38-40 वर्ष तक अपनी सेवा दिये, अपने सेवा काल का अनुभव साझा किये, साथ ही अपनी पारिवारिक जीवन में अपने बच्चों को अच्छी तालीम देकर अच्छे पद पे नौकरी और विवाह आदि के दायित्व को सफलतापूर्वक पूर्ण किए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पुलिस विभाग में किस्मत वाले भर्ती होते हैं, जो दुखी, प्रताड़ित, असहाय व्यक्तियों के सहायक के रूप में दु:ख दूर करने का अवसर पुलिस विभाग में रहते हुए प्राप्त होता है, यह सौभाग्य अन्य विभागों को प्राप्त नहीं होता है। सभी के अनुभव और अच्छे कार्य की प्रसंशा करते हुए सबके लिए सीख लेने की सलाह दिए। सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिवार को जब भी किसी मदद की आवश्यकता होगी, हम सब मिलकर हर संभव आपकी मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया, सभी के स्वस्थ और परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति-चिन्ह और सम्मान-पत्र, शाल, श्रीफल  भेंट किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!