क्रुरतापूर्वक 13 नग मवेशी को बिक्री हेतु बूचड़ खाना ले जाने वाले चार आरोपी आए तखतपुर पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 13 नग भैंस मवेशी कीमत 1,30,000/- रूपये एवं नगदी रकम 10,000/- रूपये किये गये जप्त !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दामोदर प्रसाद मिश्रा के तखतपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्य के रोकथाम के लिए टीम गठित कर मुखबिर तैनात किया गया था।

दिनांक 28 फरवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मिलकर भैंस जानवरों को डंडा से मारते हुए क्रुरतापूर्वक हांकते जरौंधा की ओर बिक्री हेतु ले जा रहे हैं, मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ मुखबीर के बताये हुए स्थान पेंड्री नहर किनारे पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई। उक्त तीनों व्यक्तियों एवं अपचारी बालक के कब्जे से 13 नग भैंस मवेशी कीमत 1,30,000/- रूपये एंव नगदी रकम 10,000/- रूपये को बरामद किया गया। मौके पर कार्यवाही करने के साथ आरोपियों के विरूद्ध धारा- 4,6,10 कृ.प.परि.अधि.11(घ) कृ.प.क्रुरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया जाकर आरोपीगणों को ज्युडिशियल रिमाण्ड तथा अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही मेनिरीक्षक पिल्लु राम मंडावी, प्रधान आरक्षक 706 जयपाल बंजारे, आरक्षक आशिष बस्त्रकार, आरक्षक सुनील सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!