हाईवे के किनारे गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार…..आरोपियों से 3 किलो गांजा और मोटर साइकिल की गई जप्त !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 29 फरवरी 2024 की दोपहर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा रायगढ़-खरसिया हाइवे पर अपेक्स हॉस्पिटल के सामने गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी जूटमिल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर में गांजा लेकर रायगढ़ की ओर बिक्री के लिए निकले हैं। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर थाने के स्टॉफ को विभिन्न स्थानों पर आरोपियों पर निगाह रखने लगाया गया।

जूटमिल पुलिस की एक टीम द्वारा दोपहर करीब 3:00 बजे काले रंग के मोटर सायकल में पिट्ठू बैग लिए बैठे दो संदिग्ध युवकों को अपेक्स हॉस्पिटल के सामने देखा और पूछताछ किया गया। उन्होनें अपना नाम आकाश साह और पीछे बैठा व्यक्ति आफताब हुसैन दोनों निवासी झारसुगुडा उड़ीसा के रहने वाले बताएं, जिन्हें कार्यवाही की जानकारी देकर तलाशी लेने पर संदेहियों के पिट्ठू बैग में तीन किलो गांजा बरामद हुआ। संदेहियों द्वारा अवैध बिक्री के लिए उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताया गया।

आरोपी 01. आकाश साह पिता जयकिशोर साह उम्र 26 वर्ष, 02. आफताब हुसैन पिता बरजू हुसैन उम्र 23 वर्ष दोनों साकिनान मेन रोड गंगा नगर वार्ड क्रमांक 4 थाना बृजराजनगर जिला झारसुगड़ा (उड़िसा) से 3 किलो गांजा 36,000/- रुपये और हिरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी-23-जे-2394 को जप्त कर आरोपियों के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पटेल, सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिदार, आरक्षक धनुर्जय चंद बेहरा, आरक्षक संजय भूषण तिर्की, आरक्षक बंशीलाल रात्रे, आरक्षक कामता प्रसाद चौहान की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!