सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस शिविर का हुआ शुभारंभ : सात दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर के प्रारम्भ होते ही नागरिकों ने दर्ज कराया पंजीयन.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – सरगुजा : सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कुल सात दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर की शुरुवात आज दिनांक से प्रारम्भ की गई। शिविर के प्रारंभ होते ही नागरिकों द्वारा लर्निंग लाइसेंस हेतु पीजी कॉलेज स्थित ग्राउंड पहुंचकर अपना पंजीयन कराया गया। शिविर में आम नागरिकों को यातायात के नियमों एवं उनका पालन करने की समझाईस भी दी जा रही है।

लर्निंग लाइसेंस हेतु कुल सात दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 08 मार्च 2024 तक किया गया हैं। शिविर दिनांक 3 मार्च 24 को सुबह 10:00 बजे से पुनः प्रारम्भ होगा। सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर आयोजन का लाभ उठाये, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!