अपहरण कर जबरन अनाचार करने के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले में दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.
March 3, 2024आरोपियों के विरूद्ध थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 65/24 धारा 365, 376 (2) (छ), 506 भादवि का अपराध हुआ दर्ज.
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थिया घटना दिनांक को अम्बिकापुर से अपने घर जाने के लिए निकली थी, बीच रास्ते में संजय यादव और चुपन उर्फ़ नरेश यादव प्रार्थिया को घर छोड़ने की बात बोलकर मोटरसायकल में बैठाकर जबरन उदयपुर ले गए और आरोपी संजय यादव द्वारा प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार 06 माह तक जबरन अनाचार किया गया हैं। प्रार्थिया मौका पाकर अपने घर वापस आई हैं, और परिजनों के साथ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आई हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 65/24 धारा 365, 376 (2) (छ), 506 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी संजय यादव और चुपन उर्फ़ नरेश यादव की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) संजय यादव उम्र 34 वर्ष साकिन मलगांव थाना कोतवाली अम्बिकापुर, (02) चुपन उर्फ़ नरेश यादव उम्र 23 वर्ष साकिन मलगांव थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त की गई हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक मकरध्वज सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा सम्मिलित रहे हैं।