धर्मांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़े लोग अब दुस्साहस की सीमा पार करने लगे हैं, प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने कड़े कानूनी प्रावधानों के साथ ही इन गिरोहों के आर्थिक स्रोत भी बंद करने पर दिया जोर, कहा : आर्थिक स्रोत बंद होने से इनकी गतिविधियाँ थमेंगीं
March 6, 2024‘भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है पर हमारी यह चेतावनी भी है कि यदि प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जाएगा, तो भाजपा ईंट से ईंट बजा देगी’
समदर्शी न्यूज़, रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने धर्मांतरण का विरोध करने पर भिलाई में अवैध चर्च से हिन्दू संगठनों के सदस्यों पर हुए पथराव की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़े लोग अब दुस्साहस की सीमा पार करने लगे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में यह गिरोह अब तेजी से पैर पसार रहा है। गांवों तक में इनकी कुदृष्टि पड़ गई है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि हिंदू धर्म के लोगों को प्रलोभन देकर इस तरह के गिरोह मतांतरण करवा रहे हैं और इनका यह दुस्साहस इसलिए बढ़ा है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा से ही धर्मांतरण को संरक्षण देने और तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का काम किया है। कांग्रेस का प्रदेश में पिछला शासनकाल इस तथ्य की तस्दीक भी करता है। हिंदू संगठनों के विरोध का भी इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, उल्टे अब तो ये दुस्साहसी तत्व हिंसा करने पर उत्तारू हो गए हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि धर्मांतरण में लगे लोगों का गिरोह प्रदेश का सामाजिक ताना-बाना खराब करने पर तुले हुए हैं। स्थिति विस्फोटक है। श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जब सरकार थी और भाजपा धर्मांतरण का विरोध करती थी तो हमारे नारायणपुर जिला अध्यक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम लगाकर जेल में ठूँस दिया गया। बस्तर में शवों को जलाने, दफनाने को लेकर आपसी विवाद हो रहा है। सुकमा के एसपी ने इस विषय पर एक पत्र लिखा था कि क्षेत्र में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है पर तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल की आँख नहीं खुली और उन्होंने इस पर घृणास्पद राजनीति करने का गंदा खेल खेला।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा मतांतरण रोकने के लिए छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम, 2006 के प्रावधानों को कड़ा बनाने की तैयारी किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व जशपुर क्षेत्र में धर्मांतरण कराते पकड़े गए एक व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकारा कि व्यक्ति से लेकर परिवार तक का मतांतरण कराने पर अलग-अलग राशि दी जाती है, इसलिए आवश्यक है कि कानून बनाने के साथ इनके आर्थिक स्रोत भी बंद किए जाएँ। बीते कुछ वर्षों में जिस तेजी के साथ यह गिरोह पनपा है, आर्थिक स्रोत बंद होने से इनकी गतिविधियाँ थमेंगीं। श्री गुप्ता ने दो टूक लहजे में कहा कि धर्मांतरण और तुष्टीकरण के इस दंश के खिलाफ़ भारतीय जनता पार्टी सतत संघर्ष करती रहेगी। भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है पर हमारी यह चेतावनी भी है कि यदि प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जाएगा तो भाजपा क़ानून के कड़े शिकंजे तक पहुँचाएगी