किराये के मकान में ताला लगाकर अपने गृहग्राम परिवार के साथ गया, लौटकर देखा तो नगदी सहित महंगे उपकरण घर से गायब, ताला भी टूटा हुआ, पुलिस ने चोरी के नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार….
March 7, 2024थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 01 नग स्पीकर, 01 नग किंडल रीडिंग डिवाइस,01 नग स्मार्ट वॉच, 01 नग रूम हीटर किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी लवली राज कुजूर साकिन गोरसीडबरा गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी गोरसीडबरा में किराये के मकान के निवास करता हैं। दिनांक 26/01/24 को प्रार्थी अपने परिवार के साथ गृहग्राम रांची गया हुआ था, दिनांक 28/01/24 को वापस आकर देखा तो घर का ताला टुटा हुआ था और घर में रखा 12000/- रुपये नगद एवं 01 नग लैपटॉप, 01 नग स्पीकर, 01 नग किंडल रीडिंग डिवाइस, 01 नग स्मार्ट वॉच, 01 नग रूम हीटर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 42/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किया गया 01 नग लैपटॉप, 01 नग स्पीकर, 01 नग किंडल रीडिंग डिवाइस,01 नग स्मार्ट वॉच, 01 नग रूम हीटर विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर बरामद किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गांधीनगर से उप निरीक्षक रश्मि सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, चंद्र प्रकाश टंडन, आरक्षक उमाशंकर साहू, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।