जशपुर जिले में स्वच्छता श्रमदान के अन्तर्गत विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन
March 7, 2024स्थलों में दिवाल लेखन तथा स्वच्छता का दिया गया संदेश
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। स्वच्छता श्रमदान के तहत फरसाबहार के कोतेबीरा धाम, जशपुर के शंख नाथेश्वर धाम, कुनकुरी के रेंगारघाट सरना तथा दुलदुला के सपघरा में कार्यकम आयोजित कर सम्पूर्ण परिसरों की साफ-सफाई किया गया। स्वच्छता श्रमदान के अवसर पर उक्त स्थलों में दिवाल लेखन तथा स्वच्छता शपथ का आयोजन कराया गया।
स्वच्छता श्रमदान कार्यकम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के विकासखण्ड समन्वयकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों नें बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्रामीणों नें स्वयं गंदगी न करने और न ही किसी को करने देने का संकल्प लिया।उक्त स्थलों में कार्यकम के आयोजन का समन्वय जिला समन्वयक श्री मदन प्रेमी द्वारा किया गया ।जिले में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने में फरसाबहार के आदिल, कुनकुरी के कुंजबिहारी, जशपुर के दिपक एवं मनोरा के आलोक का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छाग्राहीयों की महत्वपूर्ण भुमिका रही।