भाजपा ने गणक अभिकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, भारतीय जनता पार्टी ने आज बीरगाँव केंद्रीय कार्यालय में प्रत्याशियों एवं गणक अभिकर्ताओं को मतगणना सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए

December 22, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, बीरगांव चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर की उपस्थिति में सम्पन्न प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में आने वाले है लेकिन बौखलाई कांग्रेस हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगी उनके कार्यकर्ताओ जबरन दबाव बनाने एवं गड़बड़ करने का प्रयास करेंगे आप सभी को मतगणना कॉउंटर में सुबह से डटे रहना है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के खिलाफ त्वरित आपत्ति लगाना है एवं यह ध्यान रहे कि एक एक मत बहुत कीमती है एवं मतों कि गिनती के समय हमें बहुत ज्यादा चौकन्ना रहना है जिससे हमारा एक भी मत खराब ना हो ,

प्रशिक्षण में जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी एवं  सभी जोन प्रभारी भाजपा महामंत्री द्वय रमेश ठाकुर , ओंकार बैस , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , केदार अग्रवाल ,सुभाष तिवारी , रायपुर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , योगी अग्रवाल, सूर्यकांत राठौड  , श्याम सुंदर अग्रवाल , जयंती भाई पटेल भी पर उपस्थित थे सभी ने अपने अपने चुनाव अनुभव साझा किए जिला अध्यक्ष ने कहा मतदान करवाने तक ही जिम्मेदारी सिमित नही होती उसके बाद कि जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है और वह है अपने प्रत्यशियों को मिले एक एक मत के लिए मुस्तैद रहना और आप सभी को बस यही कार्य करना है विजय श्री आप सभी का इन्तेजार कर रही है जब मत पेटियाँ खुलेंगी तो उसमे से कमल ही कमल की पर्चियां निकलेंगी ।

इस प्रशिक्षण बैठक में सभी 40 वार्डो के प्रत्याशियों सहित उनके अभिकर्ता एवं वंदना राठौड सिन्हा , संजय तिवारी , नवीन जैन , भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता बीरगांव मंडल के महामंत्री टिकाराम साहू ,योगेश साहू युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष गौतम साहू सहित दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे