ग्राम कोटवार बैठक : एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को दी गई अपराधों पर अंकुश लगाने की सीख…!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर आज थाना परिसर घरघोड़ा में क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा ग्राम कोटवारों के कुशल क्षेम के बारे में जानकारी लेकर ग्राम कोटवार के कर्तव्य एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया।

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने ग्राम कोटवारों को अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायक होना बताते हुए, उन्हें वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों के संबंध में सजग किया तथा निकटवर्ती लोकसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी तैयार करने, चुनावकर्मी व पुलिस का सहयोग करने के विषय में अवगत कराया। एसडीओपी ने बताया कि कोटवारों को गांव की हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी होती है, ऐसे में अपराधों से जुड़ी हर सूचना समय रहते पुलिस को देने पर निश्चित ही अपराधों पर अंकुश लगेगा।

एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को दी गई अपराधों पर अंकुश लगाने की सीख…!

कोटवारों को गांवों के बारे में संपूर्ण जानकारी रखने, गांवों में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी तुरंत कोटवार व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने के विषय में बताय और गांव में मुसाफिरों, डेरावालों या सोने-चांदी के जेवरात को सफाई करने वाले व गांव में फेरी करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखकर सूचना देने प्रेरित किया गया। बैठक में काफी संख्या में ग्राम कोटवारों की उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!