ग्राम सेंदरी चौक मेन रोड नेशनल हाईवे में चक्काजाम करने वाले पाँच आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार, अन्य आरोपी फरार, जल्द होगी गिरफ्तारी !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01 फरवरी 2024 को नेशनल हाईवे मेन रोड सेंदरी चौक में 4 वर्षीय निखिल खूंटे के कछार में हाईवा से एक्सीडेंट पर मृत्यु हो जाने की बात को लेकर आरोपीगण द्वारा करीबन 2 घंटा चक्का जाम कर नारेबाजी कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था। जिससे मेन रोड पर आने जाने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिस पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 51/24 धारा 147, 341 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपी घटना दिनांक से फरार थे, थाना कोनी द्वारा दिनांक 09 मार्च 2024 को आरोपीगण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी 1. सजीव कुमार उर्फ सजू टंडन पिता दिलहग्ण टंडन उम्र 30 साल, 2. कमलश लहरे पिता रामाधार लहरे उम्र 24 साल, 3. बालकदास जांगडे पिता स्वर्गीय साधगम जांगडे उम्र 32 साल, 4. संजय धीरे पिता धनागम चीर उम्र 42 साल, 5. गमेश्वर लहरे पिता गमाधार लहरे आम्र 28 साल सभी निवासी कछार थाना कोनी जिला बिलासपुर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में शामिल अपचारी बालकों के विरुद्ध भी पृथक से कार्यवाही की जा रही है, पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक भारत लाल राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, आरक्षक शैलेंद्र साहू, आरक्षक महादेव कुजूर, आरक्षक रामायण राजपूत, आरक्षक रोहित कौशिक का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!