जशपुर जिला पुलिस द्वारा कुनकुरी के मंगल भवन में वृहद कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया सम्मानित, पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता एवं नारी सशक्तीकरण के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी !
March 11, 2024उपस्थित लोगों को ”नोनी रक्षा रथ“ एवं नवीन भारतीय न्याय संहिता की धाराओं की दी गई विस्तृत जानकारी.
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया सम्मानित, कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयों को भी किया गया सम्मानित.
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में आमजन हुए सम्मिलित.
समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/कुनकुरी : महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान हेतु आज दिनांक 11 मार्च 2024 को कुनकुरी के मंगल भवन में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, विधार्थीगण एवं वृहद संख्या में आमजन उपस्थित थे, जिसमें अधिकतर संख्या महिलाओं की थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का आगमन पश्चात् दीप प्रज्जवलन कर उनका स्वागत किया गया। शिशु मंदिर के शिक्षकों एवं विधार्थियों द्वारा मधुर स्वागत गीत संगीत के माध्यम से गाया गया। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार राय एवं श्री राजीव नंदे द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस विभाग को कार्यक्रम कराने के उपलक्ष्य में धन्यवाद ज्ञापित करते हुये महिलाओं एवं बालिकाओं की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में अपना सुझाव दिये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत ने नारी शक्ति का बखान करते हुए कहा कि हम खुद को कमजोर न समझें। हम महिलाएं 800 साल पहले भी मजबूत थी। बाहरी आक्रमणकारियों के हमले के बाद महिलाओं में पर्दा प्रथा आई। इसके बाद से महिलाओं के पर्दे में रहने की आदत बनी और पुरुषवादी सोच इतना बढ़ता गया कि महिलाएं कमजोर होने लगीं। उनके द्वारा महिलाओं के उत्थान के संबंध में शासन द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, उनके द्वारा मुख्यमंत्री एवं पुलिस विभाग को वृहद कार्यक्रम आयोजन कराने एवं नोनी रक्षा रथ चलाने के लिये धन्यवाद दिया गया।
श्री राजीव नंदे द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा गया कि छोटे-छोटे नियमों का पालन कर बड़ा कार्य कर सकते हैं। उनके द्वारा यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। नियमों का पालन करते हुये घर, समाज, परिवार के लिये बड़ा योगदान दिया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) द्वारा “नोनी रक्षा योजना” के बारे में बताते हुए कहा गया कि आज के परिवेश में महिलाएं, बच्चियां स्मार्टफोन का उपयोग सुरक्षित तरीके से नहीं कर पा रही हैं। उन्हें जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम की जरूरत महसूस हुई और माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णुदेव साय ने आप सभी महिलाओं को अन्य अपराधों से सुरक्षित करने के लिए नोनी रक्षा रथ दिया है। महिलायें एवं बालिकायें जागरूक होकर महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा के विरूद्ध आवाज उठायें, उन्हें तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। उनके द्वारा अपने अभिनय किये गये प्रेरक शार्ट फिल्म ‘यातना और मुक्ति’ के बारे में बताकर जागरूक किया गया। उन्होनें ग्राउंड लेवल पर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता बताई और इससे संबंधित आरोपियों को सजा दिलाने हेतु आगे आना होगा यह बताया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बेटियों से संबंधित अत्यंत प्रेरक कविता सुनाई गई.
कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कालेज की स्टूडेंट, स्वच्छता दीदी एवं विभिन्न महिला समूह में कार्य कर रहे महिलाओं एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उनके कार्यों की प्रशंसा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन एस.डी.ओ.पी. बगीचा श्रीमती निमिशा पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन निरीक्षक मल्लिका बनर्जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जशपुर विधायक माननीय श्रीमती रायमुनी भगत, पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशिमोहन सिंह (भा.पु.से.), वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता श्री कृष्ण कुमार राय, श्री राजीव नंदे जिला आरएसएस संयोजक, भाजपा नेता श्री मुकेश शर्मा, श्री भरत सिंह, श्रीनायक मिश्रा, श्री अमन शर्मा, एस.डी.ओ.पी. बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी, थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक मल्लिका बनर्जी, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, पत्रकारणगण, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।