मोटर सायकल से अवैध गाँजा परिवहन कर रहे आरोपियों से साढ़े इक्कीस किलो गाँजा सहित दो मोटर सायकल की गई जप्त, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पू.से.) द्वारा जिले में नशीली दवाई एवं गांजा का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा (ग्रामीण) एवं उप.पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत् निगाह रखी गई थी।

इसी संदर्भ में मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार व्यक्ति नीला रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी – 10 एएल 3908 में पीला रंग का प्लास्टिक बोरी में तथा एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एएन 4855 में सफेद व पीला रंग का प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा जैसा रखकर गतौरा की ओर से रॉक नहरपारा होते हुए मटियारी की ओर परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना के मिलने पर सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर ग्राम रॉक नहरपार में मुखबीर के बताये गये स्थान में पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।

प्रकरण में एन.डी.पी.एस. के प्रावधानों के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपीगण विजेन्द्र शिकारी, सन्नु शिकारी, दिलेर सीसोदिया, भोला शिकारी के कब्जे से चार प्लास्टिक बोरी में रखा मादक पदार्थ 21.500 किलो ग्राम कीमत 2,20,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी – 10 एएल 3908 कीमत 60,000/- रूपये व एचएफ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एएन 4855 कीमत 30,000/- रूपये जुमला कीमत 3,10,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से धारा – 20 (बी) एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक युगल किशोर शर्मा, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, प्रधान आरक्षक कौशल प्रसाद, आरक्षक धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, आरक्षक विनोद केवट, आरक्षक दीपक साहू, आरक्षक मुकेश सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही है। सीपत पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!