वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने दी उर्दना से कृष्णापुर खैरपुर तक 3.40 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति
March 15, 202422 करोड़ 45 लाख की लागत से बनेगी सड़क, क्षेत्र को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा
समदर्शी न्यूज़, रायपुर : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ग्राम उर्दना से कृष्णापुर खैरपुर तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। 3.4 किमी लंबी इस सड़क के लिए वित्त मंत्री ने 22.45 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
रायगढ़ के विकास और विकसित छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम कर रहे स्थानीय विधायक एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के इस आदेश से स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और व्यवसायिक गतिवितियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को अन्य गतिविधियों में भी सहूलियत होगी। इस सड़क की स्वीकृति प्रदान करने पर स्थानीय लोगों ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया है।