नो पार्किंग में खड़े किए वाहनों की लाकिंग करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर लिया गया 18,200/- रूपये समन शुल्क.

नो पार्किंग में खड़े किए वाहनों की लाकिंग करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 60 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर लिया गया 18,200/- रूपये समन शुल्क.

March 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : जिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 13 मार्च 2024 को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही किया गया, जिसमें वाहनों में नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करना, मोटर सायकल में तीन सवारी वाहन में रिफ्लेक्टर ग्लास नहीं होना, वाहन का हेड लाईट आधा काला नहीं होना, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, पार्किंग लाईट का नहीं होना आदि के प्रकरण में अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वहां चालकोको यातायात नियमों का पालन करने एवशराब पीकर वाहन नहीचलाने हेतु समझाईश भी दी जा रही है।