सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत कार्यवाही जारी : अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री करती हुई एक महिला आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !
March 15, 2024आरोपिया के कब्जे से 06 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 01 लाख 30 हजार रूपये किया गया बरामद, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में की गई कड़ी कार्यवाही.
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 146/2024 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14 मार्च 2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि तनुजा ठाकूर नामक महिला अपने पास नीला रंग का पिठ्ठू बैग में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु नया बस स्टैण्ड तिराहा के पास ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल उक्त महिला की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। महिला द्वारा अपना नाम तनुजा ठाकूर उम्र 50 वर्ष निवासी हरिपुर चौक खडगवां थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर का होना बताया गया।
महिला पुलिस स्टॉफ द्वारा उक्त महिला की तलाशी लेने पर लगभग 06 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (भूरा रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटा 07 पैकेट) कुल कीमत लगभग 01 लाख 30 हजार रुपये बरामद किया गया। महिला आरोपिया से जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 146/2024 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में आरक्षक दीनदयाल सिंह, महिला आरक्षक सरस्वति सिंह, महिला आरक्षक शांति लकड़ा सम्मिलित रहे हैं।