खनिज रेती के अवैध खनन, परिवहन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही : चार ट्रेक्टर वाहनों को खनिज रेती के अवैध खनन, परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार से है कि श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के दिशा निर्देशन में चौकी पंतोरा क्षेत्र में रेती की अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

इस प्रकरण में (01) टैक्टर सोनलिका क्रमांक CG-12 Ak- 6256, (02) महेद्रा क्रमांक CG- 11- DA- 4741, (03) सोनालिका क्रमांक CG 11 BH 9719 ,(04) महेंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक CG 11BF 6785 को जप्त कर खनिज अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक निरीक्षक विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी पन्तोरा, प्रधान आरक्षक लखेश्वर सिंह, आरक्षक दिनेश महंत, आरक्षक पदुम कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!