प्रहार अभियान : अवैध रेत परिवहन माफिया पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, रेत से भरे दो ट्रैक्टर किए गए जप्त !

प्रहार अभियान : अवैध रेत परिवहन माफिया पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, रेत से भरे दो ट्रैक्टर किए गए जप्त !

March 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रहे रेत माफिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं प्रहार अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चुरेली एवं करहीकच्छर में दो ट्रेक्टर में अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते मिलने पर अवैध रेत से भरे टैक्टर मैक्सी क्रमांक CG 10 AW 8180, ट्रैक्टर बिना नबर सोल्ड मय ट्राली को जप्त कर धारा 102 जा. फ़ौ. की कार्यवाही की गई है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्ही.के. पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रीतम राजपूत, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरावी, आरक्षक विजेंद्र, आरक्षक गोविंन्दा जायसवाल कसराहनीय योगदान रहा है।