जशपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम पेमला में चल रहे खुड़खुड़िया जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम पेमला क्षेत्र में विगत दिनों जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। दिनांक 17.03.2024 को पुनः रूपये-पैसे का दांव लगाकर खुड़खुड़िया जुआ खेले जाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा तत्काल प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह पर पहुंच कर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे स्थानों पर दबिश दिया गया, रूपये-पैसे का दांव लगाकर खुड़खुड़िया जुआ खेल रहे कुल 08 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 23205 /- (तेइस हजार दो सौं पाँच रू.), 08 नग मोबाईल, 03 मोटर सायकल, खुड़खुड़िया गोटी 06 नग एवं टोकरी इत्यादि जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी 1-विजय चौहान उम्र 38 साल निवासी पेमला, 2-निजामुद्दीन खान उम्र 44 साल निवासी पोंगरो थाना कांसाबेल, 3-चमार साय उम्र 42 साल निवासी बगईझरिया थाना बागबहार, 4-केशबो यादव उम्र 40 साल निवासी बरटोली थाना कांसाबेल, 5-जीवरधन यादव उम्र 25 साल निवासी बगईझरिया, 6-सतीष चैहान उम्र 22 साल निवासी चंदागढ़ थाना पत्थलगांव, 7-जीवनदान तिर्की उम्र 33 साल निवासी कुदईझरिया थाना बागबहार, 8-रवि भारद्वाज उम्र 23 साल निवासी कोयलाभदरा थाना कांसाबेल का कृत्य धारा 4, 6 जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव श्री भानुप्रताप चंद्राकर, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. हरिशंकर राम, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, प्र.आर. 107 अनंत मिरास, प्र.आर. 266 सुखेदव सिदार, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 383 आषिशन प्रभात, आर. 169 पवन पैकरा, आर. 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 157 राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कहा गया है कि:- जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!