पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई सख्त कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से कुल 140 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त

पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई सख्त कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से कुल 140 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त

March 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण धारा 34(2) आबकारी एक्ट के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

दिनांक 18/03/2024 को गठित पुलिस टीम के द्वारा चठिरमा बेरियर में चेकिंग प्वाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक सफेद रंग की हुण्डई आई-20 कार क्रमांक सीजी 10 एच 5600 को रूकवाकर चेंकिग किया गया, जो वाहन चालक अपने वाहन को छोड़कर भागने का असफल प्रयास किया गया। मौके पर समक्ष गवाहान विधिवत् रूप से तलाशी ली गई, जो उक्त कार में आरोपी अनुकूल मिस्त्री पिता अतुल मिस्त्री, उम्र 38 वर्ष, के कब्जे से 07 प्लास्टिक जरीकेन 20 लीटर क्षमता में कुल 140 लीटर महुआ शराब पाया गया। एवं आरोपी से उक्त महुआ शराब के बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस जारी किया गया, जो उसके द्वारा बिक्री एवं परिवहन करने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जो विधिवत् रूप से गिरफ्तार कर 140 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी – अनुकूल मिस्त्री पिता अतुल मिस्त्री, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम तामेश्वर नगर, आरागाही, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर, हालमुकाम चठिरमा, पेट्रोल पम्प के पास, थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा छ.ग.।

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी एक्ट के विरूद्व कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक अनिल पैंकरा, रक्षित केन्द्र से आरक्षक अलबिनुस लकड़ा, प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।