जिला पंचायत सीईओ ने किया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी गायब, दिया शोकॉज नोटिस

जिला पंचायत सीईओ ने किया कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, दर्जन भर से ज्यादा अधिकारी गायब, दिया शोकॉज नोटिस

March 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी अपने कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान ने इस क्रम में आज अपने कार्यालय का निरीक्षण किया। करीब पौने 11 बजे तक विभिन्न शाखाओं के 14 अधिकारी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। अनुपस्थित सभी चौदह को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। उन्हें दो दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर दफ्तर नहीं आने का समुचित कारण बताना होगा। अन्यथा एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों में श्री पंकज पाण्डेय सहायक संचालक, खादी ग्रामोद्योग,श्री उमाकांत पटेल सहायक संचालक कौशल विकास, श्रीमती राजपिंदर कौर विकास अधिकारी माटीकला, श्रीमती हेमंत सिंह संभागीय प्रबंधक,श्रीमती करूणा एक्का सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन, श्री अयाज अहमद जुनजानी एपीसी एसएसए,श्री अभिजीत दुबे सहायक अभियंता पीएमवाई, श्री स्वप्निल दुबे प्रोग्रामर, श्री हर्ष पासवान जिला समन्वयक रीपा,श्री प्रमोद देवांगन सामाजिक अंकेक्षक प्रदाता, कु. कविता सुथार लेखापाल, श्रीमती बिलीता कुजूर सहायक ग्रेड तीन, श्री मन्नू पाटले कंप्यूटर ऑपरेटर और श्री इंदाराम नेताम भृत्य शामिल हैं।