अवैध रूप से 30 लीटर नशीली ताड़ी को अपने पास रखने वाले आरोपी अशोक खाखा को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवायें एवं नशे के अन्य वस्तुओं के बारे में पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो तथा समाज को भी नशा मुक्त किया जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी विनोद मण्डावी के नेतृत्व में थाना तपकरा से भी एक विशेष टीम बनाकर अवैध नशीली वस्तुओं की पतासाजी कर कार्यवाही हेतु लगाया गया है। पतासाजी के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 21.03.24 को सूचना मिली कि जामबहार का अशोक खाखा अपने घर के पास आम जगह रोड किनारे कहीं से भारी मात्रा में नशीली ताड़ी लाकर रखकर बिक्री कर रहा है।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्रांम जामबहार जाकर रेड किया गया तथा घेराबंदी कर आरोपी अशोक खाखा को अभिरक्षा में लिया जाकर उसके कब्जे से अवैध रूप से बिकी हेतु बडी जरकीन में भरा हुआ 30 लीटर ताड़ी के साथ मिला जिसके कब्जे से एक जरकीन में भरा हुआ अवैध मादक द्रव्य ताडी कुल 30 लीटर, गिलास  तथा ताडी का बिकी का रकम 250 रूपये कुल 1750 रूपये का बरामद कर धारा 34(1) (घ), 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत जप्त कर कार्यवाही किया जाकर आरोपी अशोक खाखा उम्र 35 वर्ष निवासी जामबहार थाना तपकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक अजय लकडा, आरक्षक शिवशंकर राम, सन्तूराम, अविनाश एक्का, आदि की भूमिका रही।

error: Content is protected !!