अवैध शराब बेचने वालों पर जूटमिल पुलिस ने की अभियान चलाकर कार्यवाही….चार अलग-अलग मामलों में दो महिला सहित चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : जिले में होली को लेकर पुलिस अलर्ट पर है, एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर हुड़दंगियों पर नकेल कसने के साथ अवैध शराब बिक्री को लेकर थाना प्रभारीगण मुखबीर सूचनाओं पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। इसी क्रम में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर चार अलग-अलग स्थान पर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी (1) नरसिंग महंत पिता गोपी महंत 45 साल कलगामुडा उर्दना रायगढ़ से 30 पाव देशी/अंग्रेजी शराब, (2) मनबोध सारथी पिता चंद्रो सारथी उम्र 48 साल निवासी मिडमिडा डिपापारा से 200-200 एमएल वाली 35 प्लास्टिक पन्नी महुआ शराब (कुल 7 लीटर), आरोपिया (3) श्रीमती यशोदा महंत पति स्वर्गीय राजू महंत उम्र 47 साल निवासी मिडमिडा डिपापारा से 32 पाव देशी प्लेन शराब, (4) आरोपिया मानमति महंत पति देवारी दास महंत उम्र 65 साल निवासी वर्धा पुट्टी थाना पुसौर हाल मुकाम कबीर चौक झोपड़ी पारा जूटमिल के पास से 29 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई है।

इस प्रकार चारों कार्रवाई में आरोपियों कब्जे से कुल 91 पाव देशी/अंग्रेजी शराब और 7 लीटर महुआ शराब की जप्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। साथ ही दो आरोपियों पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत थाना प्रभारी द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है, क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पुलिस सतत निगाह रखे हुए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!