राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में जशपुर जिले के प्रतिभागी करेंगें संभाग का प्रतिनिधित्व, 15 से 40 आयु वर्ग में लोक नृत्य, खो-खो महिला एवं पुरूष, भरत् नाट्यम् नृत्य एवं 40 से अधिक आयु वर्ग में शास्त्रीय गायन के प्रतिभागीय होंगे शामिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. संभाग स्तरीय युवा उत्सव में जशपुर जिले बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न विधाओं में जीत हासिल करते हुए राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए अपना स्थान बनाया है।  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी ने बताया कि विगत 21 से 23 दिसम्बर 2021 को सरगुजा में संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 15 से 40 आयु वर्ग के लोक नृत्य में प्रथम, खो-खो महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रथम, भरत्नाट्यम् नृत्य में प्रथम एवं 40 से अधिक आयु वर्ग के शास्त्रीय गायन में जशपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 15 से 40 आयु वर्ग के बांसुरी, सितारवादन, गेड़ी दौड़, कुचीपुड़ी नृत्य एवं  40 से अधिक आयु वर्ग में सुवा नृत्य, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद एवं हारमोनियम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 15 से 40 आयु वर्ग के एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत,  हारमेानियम, में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी आगामी 12 से 14 जनवरी 2021 को रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपने-अपने विधाओं में अपने कला प्रदर्शन करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!