सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही जारी : आपराधिक न्यास-भंग कर राशि हेराफेरी कर गबन करने के मामले में पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, आरोपी से पेनकार्ड, एटीएम कार्ड जप्त.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों द्वारा आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर में सेवारत् रहते हुए कुल 54,18,279/- रूपये का गबन एवं नगदी दुरूपयोग तथा 08 लाख रूपये की केवायसी हेराफेरी कर राशि का गबन.

आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर के पूर्व शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक द्वारा किया गया था कुल 62 लाख रूपये की हेराफेरी कर गबन. 

दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर आरोहरण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च कम्पनी की राशि का हेराफेरी कर किया गया गबन. दोनों आरोपियों द्वारा कस्टमर के द्वारा कलेक्शन पैसों को कम्पनी के खाते में जमा न कर हेराफेरकर किया जाता था गबन.

मुख्य आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक को पहले ही किया गया है गिरफ्तार, थाना मणीपुर पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही तेजी से हो रही है। ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना मणीपुर में आपराधिक न्यास-भंग कर राशि हेराफेरी कर गबन करने के मामले में एक फरार आरोपी पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है, दिनांक 22 मार्च 2024 को थाना मणीपुर में प्रार्थी हीरादास मानिकपुरी पिता श्री बृक्षदास मानिकपुरी, उम्र 33 वर्ष, क्षेत्र प्रबंधक आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर स्थायी पता पिहरिद मालखरौदा, जांजगीर-चांपा के द्वारा इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि पूर्व शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन एवं पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक लक्ष्मण यादव के द्वारा आरोहरण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर में सेवक रहते हुए, आपराधिक न्यास-भंग करते हुए कुल 62,18,279/- रूपये की हेराफेरी कर गबन किया गया है। आरोपियों द्वारा मिलकर काम करने के परिणाम स्वरूप 54,18,279/- रूपये का गबन एवं नगदी दुरूपयोग तथा 08 लाख रूपये की केवायसी हेराफेरी कर गबन किया गया है। दोनों आरोपियों द्वारा कम्पनी के राशि का अपने निजी उद्देश्य के लिए अपने पद का आपराधिक न्यास-भंग करते हुए हेराफेरी कर गबन किया गया है। उक्त आरोपियों द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2023 से 26 जनवरी 2024 के मध्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। इनके कृत्य से कम्पनी और बड़े पैमाने पर ग्राहकों को नुकसान हुआ है। जिससे थाना मणीपुर पुलिस द्वारा सदर धारा 409, 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने के उपरांत आरोपियों की पता-तलाश की जा रही थी, दिनांक 23 मार्च 2024 को पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले के मुख्य आरोपी पूर्व शाखा प्रमुख अक्षय कुमार टण्डन, उम्र 27 वर्ष, निवासी भुंईगांव, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा छ.ग. को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने बताया कि वह अपने पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक लक्ष्मण यादव के साथ मिलकर आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च कम्पनी के कलेक्शन पैसे को कम्पनी के खाते में जमा न कर तथा धोखाधड़ी के साथ केवायसी से हेराफेरी कर 62,18,279/- रूपये का गबन किया, गबन करना स्वीकार किये, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना में मामले के अन्य फरार आरोपी की पता-तलाश की जा रही थी, जिसे दिनांक 25 मार्च 2024 को पुलिस टीम द्वारा पकड़कर हिरासत में लिया गया, हिरासत में पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि वह अपने आरोहण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर के पूर्व शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन के कहने पर लोगों का केवायसी के माध्यम से लोन खाता तथा अन्य खाता मेरे द्वारा खोला गया था, जिसका अप्रुवल शाखा प्रबंधक अक्षय कुमार टण्डन के द्वारा किये जाने पर लोगों का फेक खाता खोलकर कस्टमर के पैसों का हेराफेरी कर कलेक्शन किये गये पैसों को कम्पनी के खाता में न जमाकर हम दोनों मिलकर आपस में अपने-अपने निजी कार्य में इस्तेमाल किये जाने का उल्लेख किया। हेराफेरी कर गबन किये गये पैसों से उसके द्वारा रोजमर्रा घरेलु वस्तुऐं, सामान, जेवर, मोबाईल, लैपटॉप इत्यादि खरीदना बताया। इसके कब्जे से पैनकार्ड, एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा अपराध सबूत घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी कौडियापारा, वार्ड नं.10, यादव निवास थाना पिथौरा, जिला महासमुन्द हा.मु. चौदहा कॉलोनी, डिगमा, थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा छ.ग.। प्रकरण के आरोपी कपता-तलाश/गिरफ्तारी में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह इत्यादि सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!