उधार का पौसा वापस मांगने पर आक्रोशित होकर टांगी से प्राणघातक हमला, पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को किया गिरफ्तार

उधार का पौसा वापस मांगने पर आक्रोशित होकर टांगी से प्राणघातक हमला, पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को किया गिरफ्तार

March 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव के दृष्टिकोण प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना कमलेश्वरपुर में हत्या का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, दिनांक 24/03/2024 को थाना कमलेश्वरपुर प्रार्थिया सुखनी बाई उर्फ मुनई पति बागेश्वर मांझी, उम्र 45 वर्ष, निवासी कुनिया, थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज करायी है, कि दिनांक 24/03/2024 को करीब 01 बजे दिन में ग्राम कुनिया निवासी सबल माझी के पास अपना उधारी पैसा 100/- रूपये को मांगने उसके घर गई थी, आरोपी सबल माझी द्वारा बोला गया, आज होली त्यौहार के दिन आयी हो, कहकर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए, टांगी से प्रार्थिया को वार किया जिससे उसके बांये कंधे में चोट लगकर खून निकलने लगा। इस दौरान आरोपी सबल साय की पत्नी लटी बाई और उसका भाई इंजोर साय बीच-बचाव कर रहे थे, तो उन्हें भी जान से मारने की नियत से अपनी पत्नी लटी बाई को तीन बार टांगी से वार किया, जिससे उसके दोनों पैर में गहरा चोट लगा है। तथा उसके भाई इंजोर साय को भी आरोपी द्वारा टांगी से वार करने पर पीठ में गहरा चोट लगा है। गवाहों द्वारा तत्काल डॉयल 112 वाहन को सूचित किया, जिन्हें ईलाज हेतु कमलेश्वरपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जिस पर से थाना कमलेश्वरपुर में सदर धारा 294, 506, 323, 307 भादसं प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण पंजीबद्व उपरांत तत्काल थाना कमलेश्वरपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी सबल माझी पिता स्व. जमुना माझी, उम्र 35 वर्ष निवासी कुनिया, थाना कमलेश्वरपुर को पकड़कर पुलिस हिरासत में लिया गया, जो घटना कारित करना स्वीकार किया, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। जिसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

मामले के आरोपी की पता-तलाश/गिरफ्तारी में थाना कमलेश्वरपुर से प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, आरक्षक देवदत्त सिंह, आरक्षक आदेश कुमार इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।