होली मिलन में सड़क सुरक्षा तथा मतदान जागरूकता का संदेश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : शहर के अनुपम उद्यान एवं ऑक्सीजोन में होली पर्व के अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य संवर्द्धन के लिए एरोबिक्स, जुंबा, सड़क सुरक्षा तथा मतदाता जागरूकता हेतु संगीतमय नुक्कड़ नाटक सहित अन्य रोचक कार्यक्रमों के साथ फूलों की होली का आयोजन रायपुर वेलफेयर फाउन्डेशन सोसायटी लायंस क्लब रायपुर, अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा, स्टे फिट विथ मी ग्रुप, अमेजन, सी-3 इण्डिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा किया गया। अत्यंत पारिवारिक माहौल में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में विभिन्न आयुवर्ग के सैकड़ों नागरिकों ने शामिल होकर इस बहुउद्देशीय कार्यक्रम का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेफिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगीजी ने भक्तिमय संगीत में जुम्बा का अभिनव प्रयोग किया तदुपरांत टीम के अन्य कोरियोग्राफर ने स्वास्थ्य वर्द्धन के लिये ऐरोबिक्स कराया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी लीड एजेसी की टीम के सहयोग से नशे में वाहन चालन सहित अन्य लापरवाहियों से परिवार/ समाज पर दुष्प्रभाव के बारे में अत्यंत रोचक नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। लीड़ एजेंसी(रोड़ सेफ्टी)छत्तीसगढ़ अध्यक्ष संजय शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित लायंस क्लब अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, रायपुर वेलफेयर फाउडेशन सचिव जेपी अग्रवाल, अमेजन/सी-3 इण्डिया ग्रुप के खिलेश्वर निषाद सहित विभिन्न सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, योग साधक, खिलाडी/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!