पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा थाना नारायणपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण : लंबित मामलों की बारीकी से समीक्षा कर विवेचकों को हिदायत देकर अविलंब निकाल हेतु दिया गया निर्देश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : दिनांक 29 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के थाना नारायणपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम कर्मचारियों का परेड निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना का रोजनामचा, वीसीएनबी रजिस्टर, निगरानी बदमाश, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, असल जरायम, पेंशनदारान, लायसेंस रजिस्टर, मालखाना, शस्त्रागार इत्यादि की बारीकी से चेकिंग की गई, रजिस्टर संधारण में कमी पाए जाने पर समक्ष में हिदायत देकर अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। विवेचकों को अपराध, मर्ग, शिकायत निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। लोक सेवा गारंटी एवं सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण हेतु कहा गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत वार्तालाप किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्धारित टर्न-आउट में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराधों की रोकथाम और निराकरण की दिशा में और तेजी से कार्य करने हेतु कहा गया। आम जनता से मधुर संबंध स्थापित करने हेतु कहा गया, ताकि समय-समय पर उनका साथ मिले। थाना क्षेत्र के ग्राम सरपंच, पंच एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों से नियमित मिलकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु कहा गया। थाना में आने वाले समस्त फरियादियों की समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुछ फरियादी उपस्थित थे, उनकी समस्या को सुना गया एवं संबंधितों को दिशा-निर्देश दिया गया।

थाना क्षेत्र में विभिन्न मादक पदार्थ की तस्करी, गांजा, जुआ-सट्टा इत्यादि पर पूर्णतः रोक लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कार्यवाही नहीं होने पर संबंधित एसडीओपी एवं थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। होटल/ढाबा में नियमित चेकिंग कर अवैध गतिविधियां पाई जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश एवं संदेहियों की नियमित चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को नियमित रूप से ग्राम भमण करने एवं रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी नारायणपुर उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी, रीडर श्री मुकेश झा एवं थाने के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!