पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : जिले के विभिन्न थाना/चौकी में आबकारी एक्ट के कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमत 8430/- (आठ हजार चार सौ तीस) रूपये एवं बिक्री रकम 820/- (आठ सौ बीस) रूपये की गई जप्त.

पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : जिले के विभिन्न थाना/चौकी में आबकारी एक्ट के कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमत 8430/- (आठ हजार चार सौ तीस) रूपये एवं बिक्री रकम 820/- (आठ सौ बीस) रूपये की गई जप्त.

March 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के मार्गदर्शन एवं श्री अनिल कुमार सोनी (CPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये जिला-जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध दिनांक 28 मार्च 2024 को कार्यवाही करते हुये कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमत 8430/-(आठ हजार चार सौ तीस) रूपये एवं बिक्री रकम 820/- (आठ सौ बीस) रूपये जप्त की गई है।

थाना फरसाबहार द्वारा 02 प्रकरण में आरोपी 1- शंकर भगत उम्र 34 साल निवासी बोखी झारडीपा के कब्जे से महुआ शराब 02 लीटर कीमत 200/- रूपये, 2- बलभद्र यादव उम्र 35 साल निवासी फरसाबहार के कब्जे से अंग्रेजी शराब 01 लीटर 260 एम.एल. कीमत 840/- रूपये जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना जशपुर से 01 प्रकरण में आरोपिया जीवन्ती बाई उम्र 69 साल निवासी जुरगुम के कब्जे से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 400/- रूपये एवं बिक्री रकम 100/- रूपये, चौकी करडेगा द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जयधारी राम उम्र 45 साल निवासी मयूरचिंदी से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये, थाना तपकरा द्वारा आरोपी घुरन साय निवासी पुराईनबंध से महुआ शराब 10 लीटर कीमत 1500/- रूपये, थाना बागबहार द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी दिनेश जायसवाल उम्र 45 साल निवासी चिकनीपानी से अंगे्रजी शराब 360 एम.एल. कीमत 240/- रूपये एवं बिक्री रकम 120/- रूपये, थाना तुमला द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी परमेश्वर यादव उम्र 45 साल निवासी बाबूसाजबहार से महुआ शराब 01 लीटर कीमत 100/- रूपये, थाना नारायणपुर द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जयमंगल राम उम्र 45 साल निवासी बासनताला से 03 लीटर महुआ शराब कीमत 300/- रूपये, थाना आस्ता द्वारा 02 प्रकरण में 1-आरोपिया प्रेमा भगत उम्र 35 साल निवासी हरकपुर से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये एवं 2-राजेन्द्र कुमार बुनकर उम्र 29 साल निवासी चिकपाठ से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये, थाना कांसाबेल द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी मांझी राम भगत उम्र 35 साल निवासी हथगड़ा से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 400/- रूपये थाना कुनकुरी द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी समीर कुजूर उम्र 33 साल निवासी बेहराटोली से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300/- रूपये, बिक्री रकम 100/- रूपये, थाना सन्ना द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी वीर साय राम उम्र 25 साल निवासी कुरवां से महुआ शराब 10 लीटर कीमत 1000/- रूपये, चौकी पण्डरापाठ द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जगेश राम उम्र 35 साल निवासी सोनगेरसा से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये, थाना बगीचा द्वारा 03 प्रकरण में कार्यवाही कर आरोपी 1-शिवनारायण किण्डो उम्र 45 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 550/- रूपये, बिक्री रकम 100/- रूपये, 2-आशीष किण्डो उम्र 26 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 700/- रूपये, बिक्री रकम 200/- रूपये, 3-कान्ती किण्डो उम्र 45 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 700/- रूपये जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।    

श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।