पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : जिले के विभिन्न थाना/चौकी में आबकारी एक्ट के कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमत 8430/- (आठ हजार चार सौ तीस) रूपये एवं बिक्री रकम 820/- (आठ सौ बीस) रूपये की गई जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जशपुर : जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के मार्गदर्शन एवं श्री अनिल कुमार सोनी (CPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये जिला-जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के विरूद्ध दिनांक 28 मार्च 2024 को कार्यवाही करते हुये कुल 17 प्रकरणों में कार्यवाही कर 61.620 लीटर अवैध शराब कीमत 8430/-(आठ हजार चार सौ तीस) रूपये एवं बिक्री रकम 820/- (आठ सौ बीस) रूपये जप्त की गई है।

थाना फरसाबहार द्वारा 02 प्रकरण में आरोपी 1- शंकर भगत उम्र 34 साल निवासी बोखी झारडीपा के कब्जे से महुआ शराब 02 लीटर कीमत 200/- रूपये, 2- बलभद्र यादव उम्र 35 साल निवासी फरसाबहार के कब्जे से अंग्रेजी शराब 01 लीटर 260 एम.एल. कीमत 840/- रूपये जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना जशपुर से 01 प्रकरण में आरोपिया जीवन्ती बाई उम्र 69 साल निवासी जुरगुम के कब्जे से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 400/- रूपये एवं बिक्री रकम 100/- रूपये, चौकी करडेगा द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जयधारी राम उम्र 45 साल निवासी मयूरचिंदी से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये, थाना तपकरा द्वारा आरोपी घुरन साय निवासी पुराईनबंध से महुआ शराब 10 लीटर कीमत 1500/- रूपये, थाना बागबहार द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी दिनेश जायसवाल उम्र 45 साल निवासी चिकनीपानी से अंगे्रजी शराब 360 एम.एल. कीमत 240/- रूपये एवं बिक्री रकम 120/- रूपये, थाना तुमला द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी परमेश्वर यादव उम्र 45 साल निवासी बाबूसाजबहार से महुआ शराब 01 लीटर कीमत 100/- रूपये, थाना नारायणपुर द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जयमंगल राम उम्र 45 साल निवासी बासनताला से 03 लीटर महुआ शराब कीमत 300/- रूपये, थाना आस्ता द्वारा 02 प्रकरण में 1-आरोपिया प्रेमा भगत उम्र 35 साल निवासी हरकपुर से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये एवं 2-राजेन्द्र कुमार बुनकर उम्र 29 साल निवासी चिकपाठ से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये, थाना कांसाबेल द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी मांझी राम भगत उम्र 35 साल निवासी हथगड़ा से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 400/- रूपये थाना कुनकुरी द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी समीर कुजूर उम्र 33 साल निवासी बेहराटोली से महुआ शराब 03 लीटर कीमती 300/- रूपये, बिक्री रकम 100/- रूपये, थाना सन्ना द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी वीर साय राम उम्र 25 साल निवासी कुरवां से महुआ शराब 10 लीटर कीमत 1000/- रूपये, चौकी पण्डरापाठ द्वारा 01 प्रकरण में आरोपी जगेश राम उम्र 35 साल निवासी सोनगेरसा से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 300/- रूपये, थाना बगीचा द्वारा 03 प्रकरण में कार्यवाही कर आरोपी 1-शिवनारायण किण्डो उम्र 45 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 03 लीटर कीमत 550/- रूपये, बिक्री रकम 100/- रूपये, 2-आशीष किण्डो उम्र 26 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 700/- रूपये, बिक्री रकम 200/- रूपये, 3-कान्ती किण्डो उम्र 45 साल निवासी दुर्गापारा से महुआ शराब 04 लीटर कीमत 700/- रूपये जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।    

श्री शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!