स्वीप कार्यक्रम जश- प्रण के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु निर्देश जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में  स्वीप गतिविधियां ‘जश-प्रण’ आयोजित कराई जा रही हैं। इस बार विभागीय पर्चियों में ” आपका वोट आपकी ताकत है,  7 मई को मतदान अवश्य करें ।”  लगा हुआ रबर सील देखने को मिलेगा।  रबर सील लगा कर जारी की जाने वाली विभागीय पर्चियों में अस्पताल में बाह्य रोगी की पर्ची , रोजगार पंजीयन की पावती,  रेडी टू ईट फूड के पैकेट, नगर पालिका और पंचायत के जलकर, संपत्तिकर समेकित कर रसीद , बिजली बिल सहित यात्री बसों की टिकटें शामिल रहेंगी। इसके अलावा घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर और पेट्रोल पंप में ईंधन डलाने वाले वाहनों में मतदान का स्टीकर लगाया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय  से इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप जशपुर जिले में चलाया जा रहा है जिसमें मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए  रैली, पोस्टर , शपथ ग्रहण, नारे जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं, जो जिले के सभी नगरों और गांवों में आयोजित की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!