सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी : मोटर सायकल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से तीन अलग-अलग प्रकरणों में चोरी गई मोटर सायकल जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी तेजी से की जा रही है। शहर में हो रहे मोटर सायकिल चोरी के मामले में थाना कोतवाली व विशेष टीम को सफलता मिली है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन मोटर सायकिल वाहन जप्त किये गये हैं। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में कार्यवाही की गई है। 

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी राकेश यादव पिता रामकरण यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी खैरबार द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2021 को मोटर सायकिल वाहन क्रमांक सीजी 15 सीपी 6042 की चोरी बौरीपारा स्थित देशी शराब दुकान के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने पर से थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। जिससे थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

इसी क्रम में प्रार्थी संतोष कुमार राजवाडे़ पिता रामप्रसाद राम राजवाडे़, उम्र 30 वर्ष, निवासी बाकीपुर थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, कि घटना दिनांक 18 मार्च 2024 को उसके मोटर सायकिल वाहन हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 15 सीएफ 3225 को अम्बिकापुर स्थित न्यायालय के बाहर रोड़ किनारे से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। जिससे थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

इसी क्रम में प्रार्थी टकेश्वर राजवाडे़ पिता जयनारायण राजवाडे़ निवासी कटोरा के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 22 मार्च 2024 को उसका मोटर सायकिल काले रंग का पेशन प्रो क्रमांक सीजी 15 सीपी 4185 को अम्बिकापुर गांधी स्टेडियम से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। जिससे थाना कोतवाली में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उपरोक्त तीनों प्रकरणों में थाना कोतवाली द्वारा चोरी गई मोटर सायकिल एवं आरोपियों का पता-तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था। आरोपियों का पता-तलाश एवं चोरी गई मोटर सायकिल वाहन के बरामदगी हेतु जिले स्तर पर भी विशेष टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा भी आरोपियों की गिरफ्तारी का हर संभव प्रयास किया जा रहा था। सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने पर आरोपियों की पहचान ग्राम बडगंवा प्रतापपुर निवासी अजय सिंह व ग्राम बिरिमकेला खालपारा, बतौली निवासी अनुप उर्फ बब्लू चौहान के रूप में हुई। इसी आधार पर व मुखबीरी सूचना के जरिये आरोपियों को अम्बिकापुर स्थित अग्रसेन चौक के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा उपरोक्त वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया गया, जिनके कब्जे से इन मामले में चोरी गई वाहनों की जप्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। 

उपरोक्त मामलों में गिरफ्तारी आरोपी – (01) अजय सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी बडगंवाकलॉ, पण्डोपारा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़, (02) अनुप उर्फ बब्लू चौहान, उम्र 45 वर्ष, निवासी बिरिमकेला, खालपारा, थाना बतौली हा.मु. पटेलपारा थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा छ.ग. इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक विवेक राय एवं विशेष टीम से आरक्षक सतेन्द्र दुबे, आरक्षक राहुल सिंह इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!