अस्पताल से चोरी हुए इनवर्टर, बैटरी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर…..!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से इनवर्टर, बैटरी, स्टार्टर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। कल रात थाना घरघोड़ा में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रेमलाल पटेल (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 23-24 मार्च के मध्य ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनवर्टर, बैटरी एवं स्टार्टर कीमत 27,000/- रूपये चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टॉफ द्वारा ग्राम बहिरकेला के प्रमुख व्यक्तियों,  रिपोर्टकर्ता ठेकेदार तथा उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच किया गया। चोरी में गांव के मनोहर उर्फ भुरू राठिया एवं लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया के शामिल होने की जानकारी मिली, तत्काल दोनों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने बताया कि 23 मार्च के रात दोनों गांव बहिरकेला के नवनिर्मित अस्पताल के दरवाजा को खोलकर अंदर घुसे और वहां लगे इनवर्टर, बैटरी एवं स्टार्टर को चोरी कर अपने साथ ले गये और आपस में सामान को बांट लिये, जिसमें मनोहर राठिया ने बैटरी को बटवारा में लिया और लोकनाथ राठिया अपने पास इनर्वटर तथा स्टार्टर को रखा।

आरोपी – 1. मनोहर उर्फ भुरू राठिया पिता राम प्रसाद राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन बहिरकेला, थाना घरघोडा 2. लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया पिता कवल सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह (बहिरकेला), थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर एक नग बैटरी, एक नग इनवर्टर एवं एक नग स्टार्टर कुल कीमत 27,000/- रूपये को जप्त कर बजाप्ता शुमार किया गया। दोनों आरोपियों के होने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि विस्तारित कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, आरक्षक हरिश पटेल, आरक्षक किशोर राठौर, आरक्षक राजेश राठौर की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!