पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु किया गया है निर्देशित
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवायें एवं नशे के अन्य वस्तुओं के बारे में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 01.04.2024 को चैकी उपरकछार पुलिस टीम ने मुखबीर से सूचना पर कार्यवाही करते हुये झारखंड की ओर से आ रहे मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्र. CG 14 MQ 5997 में भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीला मादक द्रव्य ताड़ी कुल 40 लीटर नशीला ताड़ी कीमती 2000 रूपये को लेकर आ रहे आरोपी दिगम्बर यादव उम्र 27 वर्ष साल औरीजोर थाना फरसाबहार से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) (घ), 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये उसे दिनांक 01.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक सुनील सिंह, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपकछार सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, आरक्षक अन्नत भगत अनिल पैकरा आदि की भूमिका रही।
दूसरे प्रकरण में दिनांक 01.04.2024 को थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कुरूवां की बालमाईत बाई अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब को विक्रय करने के उद्देष्य से रखी है, इस सूचना पर थाना प्रभारी सन्ना महिला स्टाॅफ के साथ मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर बालमाईत बाई के कब्जे से महुआ शराब 30 लीटर कीमती 04 हजार रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपिया को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपिया का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर आरोपिया बालमाईत बाई उम्र 46 साल निवासी कुरूंवा थाना सन्ना को दिनांक 01.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्यवाही में प्र.आर. 128 प्रदीप लकड़ा, म.प्र.आर. दामिनी टोप्पो, प्र.आर. सुमन टोप्पो, आर. प्रवीण खलखो, शिवशंकर रवि भी रहे।
शशि मोहन सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर (छ.ग.) ने जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।