व्यवसायी सामान रखकर कर रहा था मार्ग बाधित, पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में प्रशासन ने कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था कराई बहाल
April 3, 2024ग्राम गंझिायाडीह(तुमला) में व्यवसायी ने आम रास्ता में सरिया एवं अन्य सामान को रखकर आवागमन को किया था बाधित
मार्ग व्यवस्था बाधित करने पर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) को विगत दिवस सूचना मिली कि पंकज गुप्ता निवासी गंझियाडीह अपने घर तथा दुकान के सामने आम रास्ता में सरिया तथा अन्य सामान रखा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। व्यवसायी के उक्त कृत्य से आमजन में क्षोभ है एवं वाहन दुर्घटना की प्रबल संभावना है।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में SDOP पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, तहसीलदार तोश कुमार सिंह एवं सरपंच जय कृष्ण द्वारा मौके पर जाकर व्यवसायी पंकज गुप्ता को समझाईस दी गई तथा 1 दिवस के अंदर बेतरतीब रखे सामान का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है, अन्यथा मार्ग व्यवस्था बाधित करने पर 283 भा.द.सं. व आमजनों को क्षोभ होने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत् कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा कहा गया है कि:- यातायात संबंधी नियमों का पालन करें, यातायात समस्या के निराकरण में प्रशासन का साथ देवें, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।