सड़क सुरक्षा अभियान : सड़क किनारे खतरनाक तरीके से खड़ी वाहनों पर पुलिस टीम ने की जप्ती की कार्रवाई…..!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : मुख्य मार्ग पर विशेष कर ढाबा, पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहन के चालक सड़क के किनारे खतरनाक तरीके से वाहन खड़ी कर देते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर लगातार थानों व ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही और सड़क सुरक्षा को लेकर सुधारात्मक कार्य किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज दोपहर नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री आकाश शुक्ला और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश कुमार चंद्रा के नेतृत्व में ट्रैफिक अमले के साथ पुलिस टीम छातामुड़ा चौक से बाईपास होते ढिमरापुर चौक होकर उर्दना चौक तक सड़क किनारे दोनों और खड़ी दर्जनों वाहन के चालकों पर धारा 283 आईपीसी के अंतर्गत कार्रवाई कर वाहनों को जप्त किया गया। संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध थाना जूटमिल और कोतरारोड़ में अपराध दर्ज किए जा रहे हैं। इस दौरान यातायात पुलिस ने कई वाहन चालकों के मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई भी की गई है। अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!