जशपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर: आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन संबंधी जानकारी के साथ आदर्श आचार संहिता के  पालन किए जाने वाले नियमों की जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा में पेयजल, दरी, पंखा, पंडाल, फूल गुलदस्ता, खाद्य सामग्री जैसे चुनाव से संबंधित रेट लिस्ट को लेकर चर्चा की । उन्होंने प्रचार सामग्री, वाहन संबंधी अनुमति हेतु अनुमति लेने कहा और प्रचार प्रसार के लिए प्रयुक्त की जाने वाले बैनर में मुद्रा एवं प्रति का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाना आवश्यक है की जानकारी दी। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने स्टार प्रचारक  के सभा एवं अन्य चुनावी सभा के लिए के अनुमति लेने की प्रक्रियाओं से अवगत कराया।

 इस दौरान कांग्रेस, भाजपा, बहुजन समाज पार्टी, जोगी कांग्रेस सहित अन्य  राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!