पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पत्थलगांव के बस आपरेटरों की ली गई मीटिंग

पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पत्थलगांव के बस आपरेटरों की ली गई मीटिंग

April 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर :  जिले के पत्थलगांव शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा विगत दिवस अधिकारियों की मीटिंग लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में आज एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, नगर पंचायत सीएमओ मो. जावेद एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पत्थलगांव में चलने वाले समस्त बस आपरेटरों, एजेंट एवं अन्य वाहन चालकों की मीटिंग लिया गया।

बस आपरेटरों, एजेंट एवं चालकों द्वारा वाहनों को निर्धारित समय के पूर्व बस स्टैंड में खड़ी नहीं करने की बात हुई एवं वाहनों के पार्किंग हेतु स्थल का चयन किया गया, बस के रवाना होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व बस स्टैंड में खड़ी कर सवारी लेने की बात हुई। आने वाले दिनों में वाहन चालकों का कैंप लगाकर हेल्थ चेकअप किया जायेगा।

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर का भ्रमण किया गया एवं दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय करने वालों को समझाईस दिया गया एवं मार्ग अवरूद्ध करने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यातायात व्यवस्था में बाधा पहूंचा रहे बैनर एवं होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान नागरिकों ने भी प्रशासन का साथ दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों को यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, नगर पंचायत सीएमओ मो. जावेद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।