जनपद पंचायत जशपुर के  मनरेगा शाखा में पदस्थ पी ओ और लेखापाल  के विरुद्ध हुई गंभीर शिकायत पर जिला प्रशासन ने शुरू की जांच

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज जशपुर : जनपद पंचायत जशपुर के  मनरेगा शाखा में पदस्थ पी ओ और लेखापाल  के विरुद्ध हुए  गंभीर शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, बुधवार को जांच करने जिला पंचायत की  मनरेगा उप संचालक कुसुम बड़ा, ए पी ओ मिथिलेश पैंकरा और जिला पंचायत के लेखाधिकारी अभय सिन्हा  जनपद पंचायत जशपुर के मनरेगा शाखा पहुंचे। यहां उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज करते हुवे फाइलों को भी चेक किया।जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जशपुर जनपद पंचायत अंतर्गत कई सरपंच सचिव 2  व सप्लायरों ने मनरेगा के पीओ और लेखापाल के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने, अनावश्यक फाइल रोक कर करने सहित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया था ,जिसमें प्रशासन ने जांच दल गठित कर शिकायत की जांच शुरू कराई में जिला पंचायत के  मनरेगा की उप संचालक कुसुम बड़ा ,ए पी ओ मिथिलेश पैंकरा और जिला पंचायत के लेखाधिकारी अभय सिन्हा जशपुर शामिल हुए , जिनके द्वारा बुधवार की दोपहर जनपद पंचायत जशपुर पहुंच मामले की जांच की गई। जांच के न्यत संबंधी सभी दस्तावेज खंगाले गए वहीं शिकायतकर्ताओं के बयान भी लिए गए। जांच के उपरांत शिकायतकर्ताओं में विरुद्ध आक्रोश भी देखने को मिला।शिकायतकर्ताओ  ने बताया कि उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जनपद पंचायत जशपुर अंतर्गत मनरेगा शाखा में सबसे यहां सप्लाई किए गए सामान के भुगतान नहीं होने का है। सामान देने के बाद सारी कागजी खानापूर्ति कर लेने के बावजूद भी फाइल महीनों  तक लटकी रहती है। जानकारी मांगने पर  जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी द्वारा टालमटोल किया जाता है। आज यहां जांच करने आए अधिकारियों बयान लिया है जिसमें उन्होंने पीओ और लेखापाल के विरुद्ध किए गए शिकायत पर कार्यवाही का मांग किया है। जांच दल ने आस्वस्त भी किया है कि मामले में कार्यवाही अवश्य ही किया जाएगा।उप संचालक मनरेगा  कुसुम बड़ा कहना  कि जनपद पंचायत पी ओ मनरेगा और लेखापाल के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने सहित गंभीर शिकायत मिली थी जिसमे फाइलों की लेट -लतीफी से संबंधित शिकायत भी थी। किसी भी कर्ता ने अपने बयान में पैसे के लेनदेन से संबंधित बयान नहीं दिया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!