उड़नदस्ता दल के साथ भूपदेवपुर पुलिस ने ओमनी कार में परिवहन हो रहे साड़ी, जींस, रेडीमेड कपड़े किए जप्त..!

उड़नदस्ता दल के साथ भूपदेवपुर पुलिस ने ओमनी कार में परिवहन हो रहे साड़ी, जींस, रेडीमेड कपड़े किए जप्त..!

April 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रभावी आचार संहिता का पालन करने सभी थाना क्षेत्र में उड़नदस्ता व स्थैतिक निगरानी दल द्वारा सक्रिय होकर विभिन्न मार्गो में वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 04 अप्रैल 2024 को भूपदेवपुर क्षेत्र में सक्रिय उड़नदस्ता दल द्वारा सुबह ग्राम नहरपाली मोनेट कंपनी के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान ओमनी वाहन CG 13 UB 6764 में काफी संख्या में साड़ी, जींस, रेडीमेड कपड़े वगैरह परिवहन होते पाया गया।

वाहन चालक यदुनाथ साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 44 साल निवासी लोढाझर थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को परिवहन सामान के संबंध में बिल पेश करने कहा गया, जिसके पास परिवहन संपत्ति का बिल नहीं था। अनावेदक यदुनाथ साहू द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करना पाए जाने पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा धारा 102 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई कर अनावेदक से करीब 1,50,000/- रुपए की संपत्ति (साड़ी,  रेडीमेड कपड़े) की जप्ती की गई है। उड़नदस्ता दल में प्रभारी दिलबादर सिंह झाप, प्रिंस लहरे, सुरून डनसेना, सहायक उप निरीक्षक बी.के. डनसेना सम्मिलित थे।