मोटर पंप, केबल वायर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकलल भी हुई जप्त….!

मोटर पंप, केबल वायर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकलल भी हुई जप्त….!

April 4, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : खरसिया पुलिस द्वारा खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर पंप चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 2 मार्च 2024 को थाना खरसिया में मोटर पंप चोरी की रिपोर्ट कृष्ण मुरारी यादव (उम्र 54 वर्ष) निवासी ग्राम तिउर द्वारा उसके खेत में बने कमरा अंदर सिंचाई के लिए लगे एचपी कंपनी के मोटर पंप, वायर और बिजली पैनल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी खरसिया एवं प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आज ग्राम तिउर के संदिग्ध व्यक्तियों को मुखबिर सूचना पर पकड़ा गया, जिनसे दो चोरियों का खुलासा हुआ है। पंप चोरी में शामिल आरोपी (1) नरेश गबेल उर्फ ननकी पिता रामकुमार गबेल उम्र 28 साल, (2) किशोर गबेल पिता मनमोहन सिंह गबेल उम्र 23 साल (3) राकेश कुमार सिदार पिता लक्ष्मी नारायण सिदार उम्र 19 साल तीनों निवासी ग्राम तिरूर थाना खरसिया ने पूछताछ पर मोटर सायकल का उपयोग कर 29 फरवरी की रात्रि ग्राम तिउर में खेत के कमरा से मोटर पंप, 200 मीटर वायर और बिजली पैनल कीमत करीब 16,000/- रुपए को चोरी करना बताया गया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी की मसरूका तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल सीजी 12 बीएच 3933 कीमत 70,000/- रुपए की जप्ती की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्री आकाश मरकाम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरसिया एवं प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, प्रधान आरक्षक बीरछ सांडे, आरक्षक विशोप सिंह, आरक्षक प्रदीप तिवारी एवं हमराह स्टॉफ की माल मुल्जिम पतासाजी में अहम भूमिका रही है।